महाराष्ट्र में हुआ विभागों का बंटवारा

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। अजीत पवार राज्य के वित्तमंत्री जबकि अनिल देशमुख गृहमंत्री बनाए गए हैं। इससे पहले, राज्यपाल बीसी कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ से भेजे गए विभागों को आवंटन प्रस्ताव सूची पर अपनी मुहर लगा दी। शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को ज्यादातर महत्त्वपूर्ण विभाग मिले।

आइये देखते हैं महाराष्ट्र में किसकों कौन सा विभाग मिला है-

एनसीपी-

नवाब मलिक- अल्पसंख्यक विकास और कौशल मंत्रालय

अनिल देशमुख- गृह विभाग

अजित पवार- वित्त मंत्रालय

छगन भुजबल- उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय

बालासाहेब पाटिल- सहकार

धनंजय मुंडे- सामाजिक न्याय मंत्री

कांग्रेस-

अशोक चव्हाण को पीडब्ल्यूडी मंत्रालय

बालासाहेब थोराट- राजस्व मंत्रालय

नितिन राउत- ऊर्जा

केसी पाडुवी, आदिवासी विकास

वर्षा गायकवाड़- स्कूली शिक्षण

शिवसेना-

आदित्य ठाकरे- पर्यावरण और पर्यटन मंत्रालय

दादा भुसे- कृषि मंत्रालय

सुभाष देषाई- उद्योग मंत्रालय

एकनाथ शिंदे- शहरी विकास मंत्रालय

गुलाबराव पाटिल- जल

अनिल परब- संसदीय कार्य और परिवहन मंत्रालय

संदिपान भुमरे- रोजगार अवसर

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts