जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर मुठभेड़ शुरू,एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस बार ये मुठभेड़ पुलवामा के गूसू इलाके में हो रही है. सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस बार ये मुठभेड़ पुलवामा के गूसू इलाके में हो रही है.  इस दौरान एक आतंकी के ढर होने की खबर भी सामने आ रही है. वहीं सुरक्षाबलों की ओर से लगातार आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

दरअसल सुरक्षाबल इस वक्त आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं. ऐसे में लगभग हर दिन मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही है जिसमें कई आतंकियों को ढेर किया जा रहा है. गूसे इलाके में भी सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान ये मुठभेड़ शुरू हुई. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान एक जवान और आतंकी घायल हो गए हैं.

बता दें, इससे पहले पुलवामा में ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला होने की खबर सामने आई थी. बताया जा रहा था कि आतंकियों ने फायरिंग कर और IED ब्लास्ट के जरिए सीआरपीएफ (CRPF) जवानों को टारगेट किया. इस हमले में एक जवान घायल भी हो गया. पुलिस ने बताया कि पुलवामा (Pulwama) में एक छोटा IED ब्लास्ट हुआ था. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया गया.

इससे पहले रविवार को कुलगाम में भी मुठभेड़ की खबर सामने आई थी जिसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानाकरी मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. अधिकारी ने कहा कि बल जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तो आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts