दिल्ली में: शिक्षिका की गला रेतकर हत्या, सोनीपत में पेड़ से लटका मिला पति का शव

शिक्षिका की गला रेतकर हत्या कर दी गई. परिजनों के घर पर पहुंचने पर फर्श पर शिक्षिका का शव पड़ा मिला. हत्या का शक उसके पति पर गहराया, लेकिन सोनीपत में पति का शव बरामद होते ही पुलिस की थ्योरी उलटी पड़ गई.

दिल्ली के महरौली श्रद्धा हत्याकांड के बाद एक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. शहर के बवाना में एक शिक्षिका की गला रेतकर हत्या कर दी गई. परिजनों के घर पर पहुंचने पर फर्श पर शिक्षिका का शव पड़ा मिला. हत्या का शक उसके पति पर गहराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से लटकता शिक्षिका के पति का शव बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस की थ्योरी पूरी उलझ गई है. अब पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

मामला बवाना इलाके का है. यहां रोहतक निवासी उपासना (35) अकेले किराए के मकान में रहती थी. दो महीने पहले ही जेजे कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर नौकरी लगी थी. पुलिस के मुताबिक, बुधवार को उपासना के परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद परिजन उसके घर पहुंचे तो उपासना का शव पड़ा मिला. गला रेतकर हत्या की गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका की हत्या का शक उसके पति संजय (35), जो वर्तमान में सीएजी में लिपिक के पद पर चंडीगढ़ में तैनात है, उस पर जताया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

सोनीपत में लटका मिला पति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस शिक्षिका की हत्या को लेकर मामले की छानबीन में जुटी रही. पति पर हत्या का शक जताकर सबूत जुटा रही थी, तभी सूचना मिली कि सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से लटकता पति संजय का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है. मामले में पुलिस की थ्योरी पूरी उलझ गई है. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. खास बात यह है कि दोनों की शादी करीब 8 साल पहले हुई थी.

जानें क्या है श्रद्धा मर्डर केस

दरअसल, दिल्ली के महरौली इलाके में मुंबई निवासी श्रद्धा वालकर अपने लिव-इन पार्टनर आफताब के साथ रह रही थी. पुलिस के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए और 300 लीटर के फ्रिजर में तीन सप्ताह तक रखे रहा. उसके बाद 18 दिनों तक देर रात दो बजे शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने लगा. आरोपी को 12 नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1594326389981085696

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts