नई दिल्ली: एमएस धोनी करेंगे ‘नई पारी’ का आगाज

भारत-बांग्लादेश मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान मैदान पर टीम इंडिया के साथ राष्ट्रगान के लिए खड़े होंगे.

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप के बाद मैदान से दूर चल रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) अब नए रूप में नजर आने वाले हैं. भारत इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच (Day-Night Test) खेलेगा. इस मैच में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) कॉमेंट्री करते हुए दिख सकते हैं. भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच यह टेस्ट मैच खेलना है.

मैच के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोटर्स ने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के सामने डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए एक प्रस्ताव रखा है. इसमें कहा गया है कि भारत के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों को इस मैच के लिए बुलाया जाना चा

प्रस्ताव में लिखा है, ‘टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन भारत के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों को बुलाया जाए. सभी पूर्व कप्तान मैदान पर मौजूदा कप्तान विराट कोहली और बाकी की टीम के साथ-साथ बाकी के अतिथियों के राष्ट्रगान के लिए खड़े होंगे. पूरे दिन पूर्व कप्तान बारी-बारी से गेस्ट कॉमेंटटर के तौर पर आएंगे और अपनी टेस्ट इतिहास के अहम पल साझा करेंगे.’

ऐसा होता है तो धोनी को पहली बार कॉमेंट्री करते हुए देखा जा सकता है. धोनी को इसके लिए आमंत्रण भी भेजा जा चुका है. एमएस धोनी ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच आईसीसी विश्व कप में खेला था. इसके बाद से वे टीम से बाहर चल रहे हैं. उनके संन्यास को लेकर कयास लगाए जाते रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बारे में कभी बात नहीं की है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts