न्यूजीलैंड दौरा: भारतीय टीम 4 मैदानों पर टी-20 खेलेगी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच कल होगा। यह ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। दूसरा मैच 26 जनवरी को ऑकलैंड, तीसरा 29 को हैमिल्टन, चौथा 31 को वेलिंगटन और पांचवां टी-20 2 फरवरी को माउंट माउनगुई (तउरंगा) में होगा। तउरंगा में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 8 में से 7 (100%) मैच जीती है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं, वेलिंगटन में रन चेज करने वाली टीम कुल 12 में से 7 मैच जीती। 5 में उसे हार मिली।

भारत की मजबूती
वर्तमान में भारतीय टीम की बल्लेबाजी में सिर्फ कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ही फॉर्म में चल रहे हैं। फिलहाल यही टीम की मजबूती है। इनके जल्दी आउट होते ही मध्यक्रम भी सरेंडर करता नजर आता है। पिछली 3 वनडे की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने 61 की औसत से 183 रन बनाए थे। वहीं, रोहित ने 57 की औसत से 171 रन और राहुल ने 48.66 की औसत से 146 रन बनाए थे।

भारत की कमजोरी
भारतीय स्पिनर पिछली कुछ सीरीज से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वे रन भी ज्यादा दे रहे हैं और विकेट लेने में भी नाकाम रहे। पिछली 3 वनडे की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मौका मिला। जिसमें दोनों ने मिलकर तीनों मैच में सिर्फ 7 ही विकेट लिए। इसके लिए उन्होंने 58 ओवर में 325 रन लुटाए थे।

चारों मैदान के आंकड़े
ऑकलैंड

  • कुल टी-20 : 20
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 8
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 168
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 149
  • इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है

हैमिल्टन

  • कुल टी-20 : 11
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 6
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 5
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 172
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 160
  • इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है

वेलिंगटन

  • कुल टी-20 : 12
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 5
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 7
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 160
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 133
  • इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है

माउंट मॉन्गनुई (तउरंगा)

  • कुल टी-20 : 8
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 7
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 181
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 145
  • इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है

हेड-टू-हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 11 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 3 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। दोनों टीमों के बीच न्यूजीलैंड में हुए 5 मुकाबलों में भारत को 1 में ही जीत मिली, जबकि 4 मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी।

चोटिल धवन की जगह सैमसन को मौका
न्यूजीलैंड दौरे से ठीक भारतीय ओपनर शिखर धवन चोटिल हो गए। उन्हें 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कंधे में चोट लगी थी। धवन की जगह टी-20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को 16 सदस्यीय टीम में चुना गया। जबकि 3 वनडे की सीरीज के लिए धवन की जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिला है। पहला वनडे 5 फरवरी को खेला जाएगा।

वनडे टीम : विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव।

टी-20 टीम : विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts