राजस्थान: में जारी सियासी घमासान में- 4 विमानों में जैसलमेर शिफ्ट होंगे गहलोत गुट के 95 विधायक

विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में अब ACB सक्रिय हो गई है. भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को ACB ने नोटिस जारी किए थे अब ACB की टीम आज दिल्ली और मानेसर के लिए रवाना होगी.

नई दिल्ली: राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है.  बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने एक आदेश जारी करते हुए 14 अगस्त से विधानसभा सत्र को शुरू करने की इजाजत दे दी है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि मैं चाहता हूं कि असंतुष्ट विधायक भी सत्र में भाग लें. क्योंकि वो कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुने गए हैं. वहीं दूसरी ओर विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में अब ACB सक्रिय हो गई है. भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को ACB ने नोटिस जारी किए थे अब ACB की टीम आज  दिल्ली और मानेसर के लिए रवाना होगी. ACB की टीम भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह से पूछताछ करेगी. ADG दिनेश एमएन के सुपरविजन में ACB की टीम आज रवाना होगी.

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच पायलट गुट के विश्वेद्रं सिंह भरतपुर ने ट्वीट कर कहा है कि इस लड़ाई में जीत पायलट की ही होगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘वो अर्जुन है, कभी महाभारत का ‘युद्ध’ नहीं हारेगा. साथियों! विश्वास करो! वो ‘बाण’ जीत का मारेगा.

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच पायलट गुट के विश्वेद्रं सिंह भरतपुर ने ट्वीट कर कहा है कि इस लड़ाई में जीत पायलट की ही होगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘वो अर्जुन है, कभी महाभारत का ‘युद्ध’ नहीं हारेगा. साथियों! विश्वास करो! वो ‘बाण’ जीत का मारेगा.

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts