रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई टली

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए ड्रग एंगल के मामले में हवालात की हवा खा रही रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें कम होने का नहीं ले रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद NCB ने 8 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। तब से ही रिया मुंबई के भायखला जेल में बंद हैं। इसी बीच रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है। रिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 29 सितंबर तक टाल दी गई है।

इससे पहले रिया चक्रवर्ती को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका लग चुका है। सेशन कोर्ट रिया चक्रवर्ती की ज्यूडिशियल कस्टडी 6 अक्टूबर तक बढ़ा चुका है। मंगलवार को एक्ट्रेस की कस्टडी खत्म होने पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेशन कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई।

वहीं रिया चक्रवर्ती ने खुद को इस मामले में बेकसुर बताते हुए NCB पर ही आरोप मढ़ दिए हैं। रिया ने कहा कि वह ‘विच हंट’ (संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश अभियान) का शिकार हुई हैं। उच्च न्यायालय में मंगलवार दायर जमानत याचिका में चक्रवर्ती ने कहा है कि वह सिर्फ 28 साल की हैं और एनसीबी के जांच के अलावा, वह साथ ही साथ पुलिस और केंद्रीय एजेसियों की तीन जांच और ‘ समानांतर मीडिया ट्रायल’ का सामना कर रही हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1309624121987194880
    ssss

    Leave a Comment

    Related posts