देशी गाय के घी के कुछ चौंकाने वाले फायदे क्या हैं

देशी गाय का घी स्वास्थ्य के लिए बहोत ही फायदेमंद है ।

गाय के घी का सेवन करने से शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल जमा नहीं होता है ।

गाय का घी अत्यंत ही शक्ति वर्धक है ।

गाय के घी का सेवन संपूर्ण शरीर को स्वस्थ और कांतिमय रखता है ।

गाय के घी का सेवन करने वालों को कभी भी ह्रदय रोग नहीं होता है ।

गाय के घी का सेवन करने से दिमाग भी चुस्त दुरुस्त रहेता है ।

गाय के घी का सेवन पाचनतंत्र को मजबूत बनाता है ।

एक चम्मच गाय के घी को रात को सोते समय एक ग्लास हल्के गरम दुध के साथ पीने से कब्ज की समस्या दुर होती है ।

गाय के घी का सेवन करने से जोङो का दर्द भी ठीक हो जाता है ।

गाय के घी का सेवन करने से वीर्य पुष्ट होता है और शारीरिक कमजोरीया दुर होती है ।

गाय के घी में अनगिनत औषधिय गुण होते हैं जो और किसी चीज़ में नहीं मिलते हैं। यहाँ तक की इसमें ऐसे माइक्रोन्यूट्रींस होते हैं जिनमें कैंसर युक्त तत्वों से लड़ने की क्षमता होती है।

गाय का घी नाक में ङालने से पागलपन दुर होता है ।

जब अधिक गरमी के कारण नाक से खून निकले तब गाय के घी को नाक में लगाने से खून तुरंत बंद हो जाता है ।

गाय के घी का दीपक जलाने से प्राणवायु (ओक्सिजन) उत्पन्न होती है इसलिए हम घर मे और मंदिरो में गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाते हैं और यज्ञ में भी इसी की आहुति देते हैं ।

यहां तक कि गाय य का घी नाक में डालने से कोमा मे गया हुआ व्यक्ति कोमा से बाहर निकल कर उसकी चेतना वापस लोट आती है।

गाय के घी को नाक में डालने से बाल झडना समाप्त होकर नए बाल भी आने लगते है। गाय के घी को नाक में डालने से मानसिक शांति मिलती है, याददाश्त तेज होने लगती है।

हाथ पाव मे जलन होने पर गाय के घी को पैरो के तलवो में मालिश करें जलन ठीक होती है।

गाय के घी के सेवन से स्तन तथा आंत के खतरनाक कैंसर से बचा जा सकता है।

जिस व्यक्ति को हार्ट अटैक की तकलीफ हुइ है और चिकनाइ खाने की मनाही है तो गाय का घी खाएं, हर्दय मज़बूत होता है।

गाय के घी और चने के आटे से बने लङ्ङू को सुबह दुध के साथ खाने से स्त्रियों को प्रदर रोग मिट जाएगा और पुरुष यह खाए तो उसका शरीर सुङोल बन जाएगा ।

कुल मिलाकर देशी गाय का घी अमृत तुल्य है इसका सेवन हमे सदैव करना चाहिए ।

देशी गाय का घी सेंकङो बरसों तक खराब नहीं होता है ।

अगर आपको यह जवाब पसंद आया हो तो अपवोट जरुर करें ताकि दुसरो को भी यह ज्ञान से अवगत कराया जाए सके।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts