भारतीय टीम के कोच ने इस धाकड़ खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, बोले- युवराज सिंह की तरह खेलता है

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को हराते ही वनडे में नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने 4-1 से ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे सीरीज अपनी नाम की. इस सीरीज में भारतीय टीम ने गजब का खेल दिखाया. सीरीज शुरू होने से पहले जानकार कह रह थे कि यह सीरीज बहुत रोमांचक होने वाली है, क्योंकि दोनों ही टीमें मजबूत हैं, लेकिन इस सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को अपने सामने टिकने नहीं दिया. भारतीय टीम के लिए सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी खोज हार्दिक पांड्या के रूप में रही. हार्दिक पांड्या ने इस सीरीज में गजब का खेल दिखाया और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए.

यह भी पढे़ं: टी20 टीम में चयन के बाद आशीष नेहरा बोले, ‘ड्रेसिंग रूम को पता है मेरी क्‍या अहमियत है’

हार्दिक पांड्या की तारीफ ना सिर्फ भारत में हो रही है बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर से लेकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी इस भारतीय ऑलराउंडर की जमकर तारीफ की. भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या की एकबार फिर टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तारीफ की है. उन्होंने पांड्या को बेहतरीन खिलाड़ी बताते हुए उनकी तुलना युवराज सिंह से की. रवि शास्त्री ने कहा, “हार्दिक पांड्या गजब का खिलाड़ी है, उसकी तरह स्पिन खेलने वाले खिलाड़ी मैंने बहुत कम ही देखे हैं. वह स्पिन को बेहतरीन ढंग से खेलता है. युवराज सिंह भी अपने चरम दिनों में ऐसे ही खेलते थे. यह दोनों खिलाड़ी दुनिया के किसी भी मैदान पर छक्का लगा सकते हैं”

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts