नई दिल्ली: IND vs NZ 3rd ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचौ का आखिरी मुकाबला आज इंदौर में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे की टीम आज न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर ले. भारत का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के साथ इस सीरीज में कमाल का रहा है. दोनों ही मैच शानदार तरीके से टीम ने अपने नाम किए हैं. विश्व कप 2023 के मद्देनजर ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही थी. विश्व कप की तैयारियां इस सीरीज से तय होनी थी. और भारतीय टीम इन सभी बातों में आगे निकल कर आई. आज के मैच की बात करें तो कप्तान रोहित 1 या 2 बदलाव टीम में कर सकते हैं.
पहले बात करते हैं बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली पहले 3 नंबर पर टीम के साथ रहेंगे. वहीं इसके बाद सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर आ सकते हैं. शाहबाज अहमद को आज प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. वहीं युजवेंद्र चहल के साथ उमरान मलिक, मो. सिराज नजर आ सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मो. सिराज.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11:
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, ईश सोढ़ी, हेनरी शिपले, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर.
भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (wk), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड की टीम:
टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.
💬 💬 We have to prioritise certain formats at various stages: #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid #INDvNZ pic.twitter.com/0pmJ4KEAJQ
— BCCI (@BCCI) January 23, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें