भारत को मिला 70 रनों का लक्ष्य-200 रनों पर AUS ऑलआउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर सिमट गई, इस तरह से भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होने के साथ ही चौथे दिन का लंच ब्रेक भी हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कैमरोन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 45 रनों का योगदान दिया, जबकि मैथ्यू वेड ने 40 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने दो-दो, जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया।

07:30 AM: ऑस्ट्रेलिया ने 200 रनों पर अपना आखिरी विकेट गंवाया। आर अश्विन ने 103.1 ओवर में जोश हेजलवुड को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को 10वां झटका दिया। भारत को सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के लिए 70 रन बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होने के साथ ही मैच के चौथे दिन का लंच ब्रेक भी हो गया है। लंच के बाद भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरेगी।

06:57 AM: 96.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लायन के रूप में अपना 9वां विकेट गंवा दिया है। नाथन लायन मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। लायन ने 3 रन बनाए। क्रीज पर मिचेल स्टार्क का साथ देने अब जोश हेजलवुड आए हैं। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त अभी महज 54 रनों की है और उसने अपना 9वां विकेट भी गंवा दिया है।

06:48 AM: 95 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 183/8 है, मिचेल स्टार्क 7 और नाथन लायन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 52 रनों की हो चुकी है। रविंद्र जडेजा को बॉलिंग अटैक में वापस लाया गया है। 

06:30 AM: 90.6 ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैमरोन ग्रीन 45 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 177 रनों पर आठवां विकेट गंवा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 46 रनों की हो चुकी है, जबकि अब उसके दो ही विकेट बचे हैं। क्रीज पर मिचेल स्टार्क का साथ देने नाथन लायन आए हैं।

05:57 AM: ऑस्ट्रेलिया लगा सातवां झटका, जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 82.5 ओवर में बुमराह की शानदार गेंद पर कमिंस बल्ला अड़ा बैठे और गेंद दूसरी स्लिप में खड़े मयंक अग्रवाल के हाथों में गई। ऑस्ट्रेलिया ने 156 रनों पर सातवां विकेट गंवाया। ऑस्ट्रेलिया भारत से अभी 25 रन आगे है। 

05:55 AM: 82 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 155 रन बना लिए हैं। कैमरोन ग्रीन 32 और पैट कमिंस 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत नई गेंद ले चुका है, लेकिन फिलहाल इन दोनों बल्लेबाजों ने अभी तक कोई गलती नहीं की है। भारत को विकेट की तलाश है।

05:30 AM: 75 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 143/6 है। कैमरोन ग्रीन और पैट कमिंस के बीच 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ग्रीन 23 और कमिंस 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। पिच से गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिल रही है। 

05:10 AM: 69 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में 136/6 है, पैट कमिंस 15 और कैमरोन ग्रीन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। बुमराह के साथ अश्विन दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं। भारत की नजर इस साझेदारी को तोड़ने पर है। 

05:00 AM: कैमरोन ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। मैच के चौथे दिन दोनों बल्लेबाज क्रीज पर हैं और भारत की ओर से चौथे दिन का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह फेंक रहे हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1343742603792027649

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts