नई दिल्ली: ‘रक्तांचल’ में दिखेगा नया एंग्री यंग मैन

क्रांति प्रकाश झा (Kranti Prakash Jha) असल जिंदगी में शांत स्वभाव के हैं और इस किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी

नई दिल्ली: अभिनेता क्रांति प्रकाश झा (Kranti Prakash Jha) की नई वेब सीरीज ‘रक्तांचल’ (Raktanchal) में एक एंग्री यंग मैन का किरदार निभा रहे हैं. वह अपने इस किरदार को बॉलीवुड के वास्तविक एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) को समर्पित करते हैं. क्रांति प्रकाश झा (Kranti Prakash Jha) कहते हैं, ‘मैं विजय सिंह नामक एक शख्स का किरदार निभा रहा हूं. वह यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहा है और उसकी चाह अपने देश के लिए कुछ बेहतर करने की है क्योंकि यह उसके पिता का सपना है. कुछ अवांछित परिस्थितियों के चलते विजय की जिंदगी यू-टर्न लेता है और हमें एक एंग्री यंग मैन देखने को मिलता है. सीरीज में आप आतंक, गैंग वॉर, प्रतिद्वंद्विता के दूसरे नकारात्मक पक्ष को देख सकते हैं. वह आगे चलकर पूर्वांचल का सबसे निर्भीक व्यक्ति बन जाता है.’

https://www.instagram.com/p/CAkF7vnjPbE/?utm_source=ig_embed

क्रांति प्रकाश झा (Kranti Prakash Jha) असल जिंदगी में शांत स्वभाव के हैं और इस किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी.

क्रांति प्रकाश झा (Kranti Prakash Jha) ने कहा, ‘हमें शूटिंग से कुछ दिनों पहले स्क्रिप्ट मिला, तो मैंने इसे 20-30 बार पढ़ा और विजय के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश की और इसके साथ ही साथ चीजों के प्रति उसकी किस तरह से प्रतिक्रिया रहती है, उसे भी समझने का प्रयास किया. मैंने कुछ समय तक के लिए दुनिया से दूरी बनाकर रखा. एक कलाकार के तौर पर किरदार के साथ सम्पूर्ण न्याय करना मेरी जिम्मेदारी है. मैंने इस भूमिका को महानायक अमिताभ बच्चन को समर्पित किया है क्योंकि उन्होंने भी अपनी लगभग बीस फिल्मों में विजय के किरदार को निभाया है.’

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts