आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों ने राजस्थान रॉयल्स की वापसी पर किया स्वागत

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कई फ्रेंचाइजी टीमों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दो साल के अंतराल के बाद इस लीग में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स टीम का स्वागत किया है. राजस्थान रॉयल्स टीम पर 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले के बाद दो साल का प्रतिबंध लगा था. यह टीम 2016 और 2017 में लीग में नहीं खेल सकी थी.

राजस्थान रॉयल्स ने लीग में वापसी के साथ प्रतिबंध के बाद वापसी कर रही एक अन्य टीम-चेन्नई सुपर किंग्स का स्वागत किया. इसी मामले में सुपर किंग्स पर भी दो साल का प्रतिबंध लगा था.

आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब जीतने वाली राजस्थान की टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “वनक्कम. चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ऊर्जा शानदार है. हम 2018 में एक बार फिर से लीग में धमाल मचाने का इंतजार कर रहे हैं.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts