तेजी के साथ खुला शेयर बाजार

अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार की तेजी असर आ भारत में देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स आज 172 अंकों की तेजी के साथ 28460 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी हरे निशान के साथ खुला और वह 68.65 अंकों की तेजी के साथ 8,332.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बता दें कोरोना के बरपे कहर से जूझ रहे दुनिया भर के शेयर बाजारों के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी दिखी।

गुरुवार को  डाऊ जोंस, नैस्डैक, एसएंडपी हरे निशान के साथ बंद हुए। नैस्डैक जहां 2.30 फीसद उछाल के साथ 7150 के स्तर पर तो वहीं डाऊ जोंस 0.95 फीसद की मामूली बढ़त के साथ 20087 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं गुरुवार को कोरोना वायरस के चलते महामारी का संकट गहराने और अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट का असर  भारतीय स्टॉक मार्केट में देखने को मिला। दिन भर के उथल-पुथल के बाद शेयर बाजार एक और गिरावट के साथ गुरुवार को बंद हो गया। सेंसेक्स 581.28 अंकों का गोता लगाने के बाद 28,288.23  के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 199.10 अंक टूटकर 8,269.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

आईडिया टीवी न्यूज़:- “सवांद’ पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें हमें यूट्यूब,फेसबुक,इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फॉलो करें

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts