‘भाभीजी’ ने डिलीट किया Tiktok, फैंस से की ये अपील…

‘भाभीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain)’ फेम शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने टिकटॉक से अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है और अपने फैंस से भी इस अभियान का सपोर्ट करने की अपील की है.

मुंबई. देश में इन दिनों चाइनीज ऐप टिकटॉक खूब सुर्खियां बटोर रहा है. पहले Youtuber अजय नागर (CarryMinati) संग हुए विवाद के बाद Youtube vs TikTok और फिर #BanTikTok के चलते टिकटॉक खूब चर्चा में रहा. हाल ही में कई सेलिब्रिटीज ने भारत में टिकटॉक बैन करने की मांग की है. इसी कड़ी में ‘भाभीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain)’ फेम शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने भी इस अभियान का सपोर्ट किया है और अपने मोबाइल से इस ऐप से अपना अकाउंट और ऐप दोनों को डिलीट कर दिया है. साथ ही अपने फैंस से भी ऐसा करने की अपील की है.

टिकटॉक से अपना अकाउंट डिलीट करने की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने अपने फैंस से भी इस ‘लोकल कैंपेन’ को सपोर्ट करने की मांग की है. शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘मैंने टिकटॉक इसलिए छोड़ा क्योंकि मैं अपने देश के लोकल व्यवसाय को सपोर्ट करना चाहती हूं. मैं नहीं चाहती कि ये ऐप्स हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव डालें. यह सही है कि यह एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, इसका इस्तेमाल प्रमोशनल एक्टिविटीज के लिए भी किया जा सकता है, लेकिन मैं अब इस ऐप का इस्तेमाल नहीं करूंगी, क्योंकि मुझे अपने देश को सपोर्ट करना है.’

https://www.instagram.com/p/B_9E9IrB2Qs/?utm_source=ig_embed

शुभांगी अत्रे ने आगे कहा, ‘ऐसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस हैं जो लोकल हैं और अब से मैं इनका ही इस्तेमाल करूंगी. उम्मीद है कि बाकी लोग भी इस कैंपेन का सपोर्ट करेंगे और इस चाइनीज ऐप को डिलीट कर लोकल ऐप्स का इस्तेमाल शुरू करेंगे.’ वहीं अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे के यूं टिकटॉक अचानक छोड़ने से उनके फैन काफी दुखी हैं. इस पर उन्होंने कहा, ‘Tiktok पर मेरे बहुत सारे फैन थे, लेकिन मैं इन सभी से टिकटॉक छोड़ने को नहीं कह सकती, लेकिन उम्मीद है सभी देश के बाहर के प्रोडक्ट्स को ना कहना जल्द शुरू करेंगे.’

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts