भारतीय टीम: कोहली ही करेंगे कप्तानी

आखिरी बार साल 2016 में भारतीय टीम के अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान थे. तब महेंद्र सिंह धोनी वनडे टीम में कप्तानी कर रहे थे जबकि टेस्ट में कप्तानी की कमान विराट कोहली को सौंपी गई.

मुंबई: इंग्लैंड से लौटने के बाद टीम इंडिया में अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान बनाने को अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयनकर्ताओं की बैठक के बाद इन तमाम अटकलों पर विराम लग गया है.

बैठक में फैसला लिया गया कि अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे के लिए विराट कोहली ही वनडे, टेस्ट और टी-20 के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे. मालूम हो कि पहले भी इंडिया में स्पलिट कप्तानी हो चुकी है.

आखिरी बार साल 2016 में भारतीय टीम के अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान थे. तब महेंद्र सिंह धोनी वनडे टीम में कप्तानी कर रहे थे जबकि टेस्ट में कप्तानी की कमान विराट कोहली को सौंपी गई.

नवंबर 2007 से अक्टूबर 2008 को भी भारतीय टीम के अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान थे. तब अनिल कुंबले टेस्ट मैचों की कप्तानी कर रहे थे जबकि धोनी वनडे और टी-20 में टीम को लीड कर रहे थे. हालांकि फिर भी ऐसा माना जाता है कि भारत में स्पिलिट कैपटेंसी नहीं चलती है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts