कोरोना वायरस: दुती चंद को नहीं मिला वीजा ओलिंपिक खेलने को लगा झटका

कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण लगभग सभी बड़ी खेल प्रतियोगिताएं स्थगित हो चुकी हैं

का टिकट कटाना मुश्किल हो गया है क्योंकि कोविड 19 (Covid 19) महामारी के कारण वह जर्मनी में अभ्यास सह प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रही है. दुती (Dutee Chand) को जर्मनी में दो मार्च से ओलिंपिक क्वालिफायर्स में भाग लेना था लेकिन वीजा और प्रायोजन मिलने के बावजूद वह कोरोना वायरस के कारण नहीं जा सकी.

दुती चंद को नहीं मिला वीजा
दुती  (Dutee Chand) ने पटियाला से कहा ,‘मुझे जर्मनी में दो मार्च से अभ्यास सह प्रतिस्पर्धा में भाग लेना था .मुझे यूरोप में कुछ अच्छी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना था ताकि ओलिंपिक के लिये क्वालिफाई कर सकूं लेकिन कोरोना वायरस के कारण मेरी योजनाओं पर पानी फिर गया .’ उन्होंने कहा ,‘मैंने वीजा और बाकी यात्रा दस्तावेज बना लिये थे और मैं जर्मनी जाने को तैयार थी कि मुझे वहां से संदेश मिला कि कोरोना वायरस के कारण मैं वहां नहीं आऊं .मैं बहुत निराश हूं.’

यह पूछने पर कि जुलाई अगस्त में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने का उन्हें कितना यकीन है, उन्होंने कहा ,‘मुझे नहीं पता .मुझे लगता है कि मैं क्वालिफाई नहीं कर सकूंगी.’ उन्होंने कहा ,‘ओलिंपिक के लिये क्वालीफाई करना कठिन है क्योंकि क्वालीफिकेशन मार्क 11 . 15 सेकंड है .यूरोप में प्रतिस्पर्धा कड़ी होती है जो वहां संभव नहीं है .’

भारत के लिए मेडल की बड़ी उम्मीद हैं दुती चंद
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में दुती  (Dutee Chand) ने 100 मीटर में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी दुती वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई थी. 2018 में हुए एशियन गेम्स में 100 मीटर और 200 मीटर दोनों में सिल्वर जीतने वाली दुती ट्रैक एंड फील्ड में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गई.  दुती चंद  (Dutee Chand)महिला 100 मीटर रेस में समर ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं 1998 के बाद एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय धाव‌िका भी हैं.

आईडिया टीवी न्यूज़:- “सवांद’ पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें हमें यूट्यूब,फेसबुक,इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts